छात्रों को पढ़ाई के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में नए अविष्कार करने चाहिए

छात्रों को पढ़ाई के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में नए अविष्कार करने चाहिए

-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जमा दो स्कूल बहोलियों में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
नाहन,9 दिसंबर : राज्य सरकार द्वारा स्कु लों में चलाए जा रहे राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को जमा दो स्कूल बहोलियों में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय पी.जी कॉलेज नाहन से कमैस्ट्री विषय की प्रोफ़ेसर डा. सलोनी सूद एंव बॉटनी विषय की प्रोफ़ेसर  प्रीति  ने स्कूली बच्चों को को विज्ञान एवं अविष्कार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में हुए विभिन्न नए नए अविष्कारों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान का युग सूचना एंव प्रद्यौगिकी का युग है इस क्षेत्र में अविष्कारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। छात्रों को भी पढ़ाई के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में नए अविष्कारों करने चाहिए और विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। प्रोफ़ेसर प्रीति ने छात्रों से आह्वान किया कि सभी पर्यावरण को संरक्षित करें और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में लगातार अपना सहयोग दें। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को इधर उधर न डाल कर इसका सही तरीके से निपटारा करें तभी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है और प्रदूषण को खत्म किया जा सकता है। प्रोफ़ेसर प्रीति ने छात्रों की काउंसिलिंग करते हुए करते हुए वो विज्ञान में होने वाले नए नए अविष्कारों के साथ जुड़े हैं और विज्ञान विषय लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम का संचालन सांइस टीचर दीपा व कीर्ति ने किया।  इस मौके पर स्कूल की  कार्यवाहक  प्रिंसिपल भावना साथी अन्य स्टाफ  उपस्थित रहा।