3 महीने बाद खुल गया बनकला-रखनी सड़क मार्ग..हाई कोर्ट का आभार जताया..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जुलाई :
आखिर करीब 3 महीने बाद हाई कोर्ट के आदेशों के बाद आज दोपहर बाद जिला प्रशासन व पुलिस बन्दोबस्त के साथ बनकला-रखनी सड़क मार्ग .नीजि भूमि पर बन्द सड़क को जेसीबी मशीन की मदद से खोला गया। अब सड़क पर यातायात सामान्य रूप चलेगा।
इस लिंक रोड से जुड़े 4 गॉवों के करीब 500 लोगों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने इस मामले हाई कोर्ट का आभार जताया है।
ईश्वर चंद शर्मा,राजीव वर्मा, राम कुमार, दीप चंद शर्मा सक्रिय सदस्य महाऋषि मार्कंडेय ग्रामीण विकास समिति, बनकला ने बताया कि ग्राम बनकला रखनी लिंक रोड पिछले 2-3 महिने से बंद किया गया था वह हम सब ग्राम वासियों, आसपास के गांव के लोगों के अथक प्रयास एवं मेहनत से पिछले कल उच्च न्यायालय के आदेश पर खुलवाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी ग्रामीण उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते हैं । एसडीएम नाहन राजीव संख्यान के ,एडवोकेट संदीप चौहान, एडवोकेट देशराज ठाकुर ने उच्च न्यायालय के सामने ग्रामीणों की और अपना पक्ष रखने में कामयाब हुए है।
उन्होंने कहा कि हम अपने सभी सक्रिय सदस्यों के साथ साथ उन सभी बन्धुओं, माताओं-बहनों के आभारी हैं जिन्होंने हमें अपना पूरा समर्थन दिया और हमें आर्थिक मदद के साथ साथ मानसिक बल भी दिया । इसी कड़ी में जिला परिषद सदस्य श्रीमती निर्मला शर्मा ,पंचायत प्रधान रजनी देवी व उप प्रधान राम कुमार राजीव वर्मा नम्बर दार बनकला के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमें रात-दिन अपना सहयोग दिया और हमारा मार्गदर्शन किया।
हम स्वर्गीय श्री नक़ली राम व श्री आत्माराम जी को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने सभी ग्राम वासियों को सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन दान दी थी। क्षेत्र के सभी लोगों का भी आभार प्रकट करते हैं कि विपरीत स्थिति में धैर्य और संयम से काम लिया और कानून का पालन किया।