अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जनवरी :
विद्युत बोर्ड के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में शाम पांच बजे के बाद बिजली की समस्या को एंटरटेन नही किया जाएगा। बिजली की समस्या बिजली उपभोक्ता की शिकायत पर अगले दिन नौ बजे के बाद ही ठीक हो पाएगी। इस तरह के नियमों के फरमान विद्युत उपमंडल ददाहू में अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं को दिखा कर समस्या से पल्ला झाड़ रहे हैं। यानि की अब ग्रामीण बिजली के उपभोक्ताओं को यदि उनके घर की बिजली एलटी लाइन से बाधित हो रही है अगले दिन का इंतजार करें और सारी रात अंधेरे में रहने को मजबूर हों। बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं को भी नौ बजे से पांच बजे तक के नियमों के तहत अब ट्रीट किया जा रहा है।
विद्युत उपमंडल के ददाहू के तो बिजली की शिकायत के लिए कंप्लेंट नंबर ही आउट आफ आर्डर फार्म में ही रहता है। बिजली उपभोक्ताओं को अपनी बिजली की शिकायतों के लिए कई किलोमीटर से स्वयं आकर समस्या को दर्ज करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि संबधित बिजली उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता का बिजली से जुड़ी समस्या को लेकर रवैया और व्यवहार भी बेहद खराब है। उपभोक्ताओं ने बताया कि संबधित कनिष्ठ अभियंता उपभोक्ताओं के फोन नही उठाते हैं। उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण ना होने पर किसी भी स्तर पर उनकी शिकायत करने का भी दंभ भरते है। उधर विद्युत बोर्ड जिला सिरमौर के अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्युत सेवाओं को 24 घंटे और सातों दिन के तहत आवश्यक सेवाओं में रखा गया है।
उन्होने बताया कि सामान्य फॉल्ट को ठीक किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि नौ बजे से पांच बजे तक की ग्रामीण क्षेत्रों में ड्युटी के तहत एलटी लाइन के माइनर फॉल्ट को व्यवस्था बनाकर दुरूस्त करवाया जा सकता है। वहीं ऐसे कोई स त नियम उपभोक्ताओं की सुविधा से उपर नही है। उन्होंने कहा कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता से जबाव तलब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी जेई के व्यवहार के बारे में शिकायतें दर्ज हुई है।