नाहन: 1396 नशीले कैप्सूल पकड़े, सहारनपुर का आरोपी दबोचा, पांवटा में एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जनवरी :
पांवटा पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक सहारनपुर निवासी की तालाशी के दौरान नशीले कैप्सूलस की बडी खेप बरामद की है।
जिले के एसपी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी फिरोज आलम निवासी गांव करोंदी डा0 मुसैल, तह0 बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को पांवटा पुलिस ने
बातामंडी ने आरोपी के कब्जे से 1396 नशीले कैप्सूल पकड़ें है। एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
नेगी ने बताया कि इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पंवटा साहिब में दिनांक 29/01/2026 को धारा 22-61-85 ND&PS ACT में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । आरोपी को अदालत से पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है।





