अक्स न्यूज लाइन मंडी, 2 मई :
एसडीएम मण्डी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मई माह में ड्राईविंग लाईसेंस टैस्ट दो दिन 7 और 21 मई निर्धारित किए गए हैं। टेस्ट छोटा पड्डल में बैडमिटन कोर्ट के सामने की सड़क पर होंगे।
7 मई को होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिये 2 मई से परिवहन डॉट गॉव डॉट इन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और 21 मई को होने वाले ड्राईविंग लाईसेन्स टेस्ट के लिए स्लॉट 14 मई को प्रातः 11ः30 बजे से बुक होंगे। उन्होंने कहा कि ड्राईविंग लाईसेन्स टेस्ट के लिए प्रतिभागियों को अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाईल सहित लाने होंगे। बिना फोटो और फाइल के तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं होंगे।