18 जनवरी को निचार फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल भाबानगर शिशुपाल ने बताया कि 22 के.वी फीडर में मरम्मत कार्य के चलते 18 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निचार, नगानी, गरादे, पूजे, गरंगे, काष्पो, बारो, बारो कण्डे व सम्पूर्ण निचार फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने जन साधारण से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और सहयोग का आग्रह किया है।




