कॉन्स्टेबल भर्ती लीक मामले में सीबीआई जांच होगी: सीएम

कॉन्स्टेबल भर्ती लीक मामले में सीबीआई जांच होगी: सीएम

नाहन,17 मई: सूबे में हुए कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच होगी। उधर इस मामले में गठित एसआईटी ने कामयाबी पाते हुए मामले के मास्टर माइंड समेत एक अन्य आरोपी को बीती रात यूपी के बनारस से धर लिया है। सरकार अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में  सीबीआई जांच करवाएगी मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मामला केवल राज्य का होता है तो अलग बात थी लेकिन मामले में जांच की सीबीआई सीबीआई करे। सीएम ने कहा कि मामले में गठित एसआईटी ने ने बहुत कम समय में कई खुलासे किए हैं जिसके आधार पर थोड़ा समय लगा है । लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया यह बड़ा मामला है इसमें कई राज्यों के के आरोपी शामिल है।  ऐसे में सीबीआई जांच ही एक बेहतर विकल्प है। 
 पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अब तक कुल 74 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। बताया जाता है कि इन लोगों ने पेपर पहले ही देख लिया था जिनके जिन्होंने 74 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उधर  उम्मीदवारों के खिलाफ  पुलिस थाने में मामले दर्ज किए जा चुके है। इस मामले की तार दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश से भी जुड़े होने क ी सुचना है।  इस मामले में एसआईटी जिला स्तर पर भी जांच में जुटी है जिले के पुलिस अधीक्षकों को को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए।  तमाम जिलों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए  लीक हुए पेपर देने वाले उम्मीदवारों से पूछताछ जारी है ।  5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ था। 81 परीक्षा केंद्रों पर ली गई परीक्षा में करीब 60000 उम्मीदवारों भाग लिया था। लेकिन अब परीक्षा की तारीख कब तक होगी यह कहना मुश्किल है पुलिस की जांच जारी है। मामला अदालत तक जा सकता है। अगली जांच सीबीआई के हवाले की जा रही है।  ऐसे में माना जा रहा है हजारों उम्मीदवारों को अभी लंबी इंतजार करनी पड़ेगी।