मॉल रोड नाहन पर निजि आवास में छापे को दौरान 33 किलो ग्राम चिट्टा बरामदए
आरोपी के कब्जे से 15 शीशियां कोरेक्स भी लिया कब्जे में
नाहन, 28 सितंबर : बीती रात सिरमौर पुलिस की एस.आई.यु टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाहन माल रोड स्थित अमरपुर मोहल्ला निवासी मनीष तोमर उफऱ् मणि पुत्र श्री दीप चन्द तोमर के घर से 33 ग्राम चिट्टा व 15 शीशियां कोरेक्स सीरप बरामद की है। जिले के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि मौके पर विशेष अन्वेषण शाखा ;ैप्न्द्धए सिरमौर के पर्यवेक्षक अधिकारी डीएसपी शक्ति सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने कार्रवाई एएसआई महिपाल व मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ की है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मणि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 22 के तहत गिरफ्तार करके नाहन सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।