नाहन: ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की,3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

नाहन: ट्रैफिक पुलिस  कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की,3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जनवरी :

जिला सिरमौर ट्रैफिक पुलिस यूनिट में तैनात एक कांस्टेबल के साथ सड़क हादसे के मामले में 3 युवकों द्वारा मारपीट व गाली गलौज करने का मामला यहां के साई अस्पताल के नजदीक पेश आया है। पुलिस स्टेशन नाहन में कांस्टेबल गौरव की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला यातायात ईकाइ नाहन जिला सिरमौर कांस्टेबल आरक्षी गौरव ने बताया कि वह अपनी निजी कार में पैट्रोल डलवाने के लिए बवेजा पट्रोल पम्प आया था।

इसी बीच उसके भाई सौरव का फोन आया कि एक सफेद रंग की कार बैगनार न0 DL3CCR 9631 ने उसकी गाड़ी न0 HP71 3617 को साईं हॉस्पिटल के पास टक्कर मार दी है।

एसपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार गौरव जब मौके पर पहुंचा तो कार के चालक सचिन और उसके साथी हरदीप व तुषार ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।

 एसपी ने बताया कांस्टेबल गौरव को मारपीट के दौरान दाहिनी टाँग, हाथों व मुँह पर बांई साईड व सिर पर गुम चोटें आई हैं। 

आरोपियों के खिलाफ इस सन्दर्भ में पुलिस स्टेशन नाहन में धारा 126(2), 115(2), 351(2), 352, 281 भारतीय न्याय संहिता व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।