कुल्लू जिले में हुई बस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

कुल्लू जिले में हुई बस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

- हादसे में 12 लोगों की मौत
शिमला,4 जुलाई : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रात: कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शैंसर के निकट हुई दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। इस हादसे में 12 लोगों की मृत्यु और अन्य यात्री घायल हुए हैं। निजी बस संख्या एच.पी. 30ए-0646 शैंशर से कुल्लू जा रही थी।
 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2.2 लाख रुपये और घायलों को 50.000 रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान भी किया गया।  
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से व्यक्गित रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और एडीएम कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे।

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वित्त आयुक्त राजस्व और मंडलायुक्त मण्डी को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच.पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि प्रत्येक घायल व्यक्ति को फौरी राहत के रूप में 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि घायलों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों की आत्मिक शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।