शहीद प्रशांत ठाकुर की याद में जंगल विकसित करेगा वन विभाग , पेड़ बनने तक करेंगे पौधों की रक्षा : कुणाल

शहीद प्रशांत ठाकुर की याद में जंगल विकसित करेगा वन विभाग , पेड़ बनने तक करेंगे पौधों की रक्षा : कुणाल

- पांवटा साहिब 
वन मंडल पांवटा साहिब छछेती ब्लॉक के क्यारी में वन महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बता दे की इस कार्यक्रम में शहीद प्रशांत ठाकुर की माता रेखा ठाकुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। क्यारी गांव में  वन विभाग ने शहीद प्रशांत ठाकुर की शहीदी दिवस पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान में शहीद की माता रेखा ठाकुर ने सीताफल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताते चलें की धारटीधार क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत ठाकुर वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। पांवटा  डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने संबोधन में कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए , यही नही उनकी रक्षा तब तक करें ज़ब तक वो पेड़ नही बन जाते। उन्होंने कहा की वन विभाग के कर्मचारी के तो तबादले होते रहते हैँ। इस लिए ग्रामीणों को भी अपने जंगलों की खुद रक्षा करने के लिए आगे आए। कुणाल अंग्रिश ने कहा कि जब हमारे देश के सैनिक हमारे सीमाओं पर रक्षा करते हैं तभी हम सुरक्षित है। शहीद प्रशांत ठाकुर ने 24 वर्ष की आयु में देश सीमा पर आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई है। इसलिए हम सभी ने आज जो पौधारोपण शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर किया है उस जंगल को हमें हरा भरा बनाना है।उन्होंने बताया की पांवटा साहिब वन मंडल के तहत इस वर्ष 65 हेक्टेयर पर एक लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर डीएफओ कुणाल अंग्रीश , रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर , बीओ इन्द्र ठाकुर , हरि सिंह , पंचायत प्रधान रमेश चंद , वन रक्षक मनीषा ठाकुर , अमिता ठाकुर , कमलेंद्र सिंह चौहान , प्रवीण कुमार , विजय कुमार , किशन चंद , हरिदत्त , सुरेश कुमार , लेखराज , दिनेश कुमार , राकेश शर्मा , किरण देवी , निर्मला देवी , गंगा देवी , तारा देवी , तपेन्द्र सिंह , राजपाल , तोता राम आदि मौजूद थे।