शिमला में एक व्यक्ति हीटर पर मृत मिला,किराए के कमरे में अकेला रहता था
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --03 मई
राजधानी के कसुम्पटी एरिया में किराए के कमरे में रहने वाले व्यक्ति एक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार व्यक्ति अपने कमरे में हीटर के ऊ पर मृत पड़ा मिला। हादसे का शिकार हुए व्यक्ति क ी शिनाख्त 53 साल के कृष्ण चंद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद अविवाहित था और कसुम्पटी में किराए के कमरे में अकेला रहता था।
हीटर पर गिराने पर के कारण शव आंशिक रूप से झुलसा हुआ मिला। शुरूआती जांच से लगता है कि कृ ष्ण चंद की मौत हीटर पर गिरकर जलने व करंट लगने हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।