नाहन: टैंकर की चपेट में आई महिला की मौत, माजरा पुलिस जांच में जुटी..

नाहन: टैंकर की चपेट में आई महिला की मौत, माजरा पुलिस जांच में जुटी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जनवरी : 


नेशनल हाईवे देहरादून- चंडीगढ़ पर बीती रात माजरा चौक के नजदीक सड़क क्रॉस कर रही एक महिला की टैंकर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

माजरा थाना पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि बीती रात 33 वर्षीय पिंकी  पत्नी अजय कुमार निवासी गुंगलो की  टैंकर की चपेट में आने से मौत गई जब वह सड़क पार कर रही थी।  

एसपी ने बताया कि महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मौत का शिकार बनी महिला  का पोस्टमार्टम कराया गया है।