नाहन में पेंशन बहाली को लेकर संकल्प रैली..... मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आगामी विधानसभा सत्र का करेंगे घेराव

नाहन में पेंशन बहाली को लेकर  संकल्प रैली..... मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आगामी विधानसभा सत्र का करेंगे  घेराव

नाहन, 31 जुलाई : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में कर्मचारियों ने संकल्प रैली निकाली इस दौरान सैेंकड़ों की संख्या में कर्मचारी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। एनपीएस कर्मचारी संघ की अगुवाई में संकल्प रैली शहर के प्रमुख मार्गों  से होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुँची इस दौरान नारेबाजी कर पेंशन बहाली की मांग की गई। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है ऐसे में कर्मचारी द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बंद होने से ना केवल कर्मचारियों को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि नई पेंशन स्कीम सरकार के भी हित में नहीं है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हिस्से का जो पैसा पहले सरकार के खाते में जाता था वह निजी कंपनियों के खाते में जा रहा है । ठाकुर ने यह भी कहा कि कर्मचारियों ने यहां रैली से पूर्व आयोजित अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया है कि यदि 9 अगस्त से पहले सरकार इस पर कोई विचार नहीं करती है तो प्रदेश के हजारों कर्मचारियों द्वारा अगस्त माह में हो रहे विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा।
एनपीएस कर्मचारी संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में संकल्प रैली निकाली जा रही है इससे पहले प्रदेश के 10 जिलों में कर्मचारी संघ द्वारा इस तरह की रैलियां निकाली जा चुकी है।