स्व.वीरभद्र सिंह के सपनो को पुरा करगें : विनय प्रथम पुण्यतिथि को संकल्प तौर पर मनाया
नाहन,8 जुलाई: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के। बोगधार में हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने स्व. वीरभद्र सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
हिमाचल प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुसार स्व. वीरभद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को पूरे हिमाचल प्रदेश में याद किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक विनय कुमार ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी ने पूरे हिमाचल प्रदेश के कोने.कोने में विकास की अमिट छाप छोड़ी है जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने मिलकर संकल्प लिया कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार लाएंगे तरह स्व.वीरभद्र सिंह के हिमाचल के विकास के लिए देखे गए सपनों को पूरा करने के लिए काम करेंगे ।
इस अवसर पर बोगधार जोन अध्य्क्ष रमेश कमल, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर, रेणुका युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तेजेन्द्र कमल, प्रदेश सचिव करनजीत अत्री, महिला कांग्रेस नेता सुभद्रा अत्री, बीडीसी सदस्य संतोष, रतनी देवी, सावित्री देवी, अतरो देव, बूथ अध्यक्ष सूरत राम कमल, बृजभूषण कमल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन बस्ती राम, लवराज चौहान, विद्यादत्त शर्मा, राजेश शर्मा, सुशील कमल, सुनील शर्मा, चन्दर भूषण कमल, विकास कमल, महिपाल, करनजीत अत्री, राजेश, अर्जुन पुंडीर, प्रधान शामरा चेत सिंह, प्रधान चोकर शशि भूषण, राकेश, प्रवीण कमल,पवन कमल, इंदर सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।