ऋण योजनाओं को लेकर कोला वाला भूड़ में जागरूकता
नाहन, 7 जुलाई :हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम जिला सिरमौर की ओर से वीरवार को ग्राम पंचायत कोला वाला भूड़ में जागरूकता एवं ऋण आवंटन शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान ग्रामीणों को जिला प्रबंधक प्रेम सुल्तानपुरी ने निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा स्वरोजगार योजनाए हस्तशिल्प विकास योजनाए शिक्षा ऋण योजनाए प्रशिक्षण योजनाए स्वालंबन योजनाए लघु व्यवसाय योजनाए लघु ऋण योजनाएंए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से शिक्षा ऋण योजनाए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम के सहयोग से शिक्षा ऋण योजना व लघु विक्रय केंद्र योजना के बारे में विस्तार से बताया ।
उन्होंने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 10 हजार रुपे का अनुदान प्रदान किया जाता है।
हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति ऋण 2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर प्रदान किया जाता है। शिक्षा ऋण योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है। इसमें 75 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी ब्याज के प्रदान किया जाता है। इसके अलावा स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए तक का ऋण 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर प्रदान किया जाता है। इस योजना में 10 लाख रुपए तक 8 प्रतिशतए 20 लाख रुपए तक 9 प्रतिशत व 20 लाख से अधिक ऋण 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर प्रदान किया जाता है। इस मौके पर ऋण लेने के इच्छुक लोगों के फार्म मौके पर भरवाए गए ।
प्रेम सुल्तानपुरी ने बताया कि वन टाइम सेटेलमेंट के तहत जिला सिरमौर में 50 हजार रुपए तक के ऋण लेने वाले ऐसे लोगों के ब्याज माफ किए जा रहे हैंए जिन्होंने काफी समय से अपने लोन की किस्त जमा नहीं करवाई है। इसके अलावा ऋण माफी योजना के तहत जिला सिरमौर में 1622 लोगों के ऋण माफ किए किए गए हैं। इस दौरान निगम के अधीक्षक सोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।