भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान पर अत्यधिक दुख व्यक्त किया ने प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान पर अत्यधिक दुख व्यक्त किया
शिमला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान पर अत्यधिक दुख व्यक्त किया। उन्होंने लोगों और परिवार के सदस्यों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इतनी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अपना प्रियजनों को खोया है। यह नुकसान अपूरणीय है और ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह लंबे समय के बाद है कि हिमाचल में इतनी लंबी बारिश का दौर देखने को मिला है। हिमाचल कठिन परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है। बारिश के कारण होने वाले नुकसान भारी हैं, केंद्र और राज्य सरकार समग्र स्थिति को नियंत्रित करने और आम जनता के लिए किसी भी तरह की मदद का विस्तार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा को हमारा प्रदेश इस वक्त भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है । प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है । इस दौरान कई जगह पर जान - माल का खासा नुकसान हुआ है । कई हमारे भाइयों और बहनों को आपदा में अपनी जान गवानी पड़ी है । आपदा में कई लोगों ने अपनों को भी खोया और अपने आशियाने को भी , मंडी और चंबा समेत कई जिलों में बारिश ने हाहाकार मचाया है । पीड़ादायक सूचना प्राप्त हुई है की मंडी के सराज , गोहर और द्रंग में बादल फटने की घटनाएं हुई है , जहां कुछ लोगों के हताहत एवं घायल होने की भी खबर है । प्रदेश के कई जिलों में सड़कें भी बाधित हुई है । संकट के इस दौर में भाजपा परिवार एवं राज्य सरकार संकल्पबद्ध एवं तत्पर है , जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए | आपदा प्रभावित इलाकों में सरकार के निर्देशन में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे हैं । आपदा में घायल हुए लोगों को उचित इलाज दिया जा रहा है । जिला प्रशासन की टीम आपदा से हुए नुकसान का आँकलन कर रही है । हर संभव मदद पीड़ित परिवारों को दी जा रही है ।