कुलदीप सिंह पठानिया ने लदरौर में किया केसीसीबी के एटीएम का उदघाटन
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 08 फरवरी :
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वीरवार को लदरौर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एटीएम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों और अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न सेवाआंे के विस्तार की दिशा में कार्य कर रहा है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। आने वाले समय में इन निर्णयों के अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि केसीसीबी के अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन से संबंधित अधिकांश मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया गया है, जिससे ये अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों, बागवानों, पशुपालकों और अन्य आम लोगों तक बैंक की ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं के लाभार्थियों को केसीसीबी के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और बैंक के कारोबार में भी वृद्धि हो सके।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हमीरपुर और बिलासपुर की सीमा पर स्थित लदरौर कस्बे और बैंक के क्षेत्राधिकार के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित करने में भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के कुछ नियम आड़े आ रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए इन नियमों में छूट के लिए केसीसीबी प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि लदरौर जैसे सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग भी केसीसीबी की सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया ने केसीसीबी की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी भी दी और सभी लोगों से बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य, अन्य पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक भी उपस्थित थे।