बाल सरंक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन सुरला में
नाहन,11 अगस्त : जिला बाल सरंक्षण इकाई के द्वारा सुरला में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का मुख्य उद्वेश्य बाल विवाह व बाल शोषण, बच्चों से संबंधित सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था। परार्मशदाता प्रवीण अख्तर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली में बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चो को बाल को बाल बालिका सुरक्षा योजना, बाल विवाह, नशा निवारण बारे में जानकारी प्रदान दी। शिविर में बच्चो को गुड टच,बैड टच पर आधारित लघु फिल्म कोमल दिखाई गई। बाल कल्याण सीमित के सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान ने बच्चों को बाल कल्याण सीमित के बारे में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि सीमित किस प्रकार बच्चों के हित के लिए कार्य करती है इसके बाद जिला बाल सरंक्षण इकाई टीम सदस्य मोहमद शमीम, लिगल कम प्रोबेशन अधिकारी ने पोक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तार जानकारी दी। कुलदीप कुमार ने चाइल्ड लाइन की कार्यशैली तथा 1098 नम्बर ओर बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा के गुर बताए इस मौके पर निजी स्कूल के निर्देशक राकेश ठाकुर ने बाल सरंक्षण कार्यालय द्धारा बताई गई जानकारी के लिए धन्यवाद किया इस मौके ग्राम पंचायत सुरला के उप प्रधान बलिंदर ठाकुर अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में अध्यापक गण बच्चो सहित 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।