भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया जाए -हिमाचल युवा कांग्रेस कहा आंदोलन की दी धमकी

भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ  राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया जाए   -हिमाचल युवा कांग्रेस कहा आंदोलन की दी धमकी

नाहन,11 अगस्त  : रेणुका भाजपा युवा मोर्चा द्वारा संगड़ाह से दोसड़का तक आयोजित तिरंगा यात्रा में  तिरंगे के अपमान को लेकर हुए मामले में हिमाचल युवा कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने यात्रा के दौरान हुए तिरगें के  अपमान को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है। तिरंगा यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगे को उल्टा पकड़ा गया है। ओपी ठाकुर ने जारी एक बयान में आरोप लगाया कि  सोशल मीडिया पर वायरल फोटोग्राफस में साफ  साफ  यह दिखाई दे रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगे को घुटने के पास बाइकों में बांधा गया है। तिरंगा उनके पांवों को छूता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक व एक अन्य रेणुका से उम्मीदवार भाजपा नेता भी वहां मौजूद रहे । ओपी ठाकुर ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया तथा उनके खिलाफ  राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला दर्ज होना चाहिए । 
 

ओपी ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं की इस ओछी हरकत को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेणुका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  राष्ट ्रध्वज का अपमान किया गया। इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस प्रशासन एवं सरकार से मांग करती है कि ऐसे लोगों के खिलाफ  राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया जाए तथा उनके खिलाफ़  कड़ी कार्रवाई की जाए ।
ओपी ठाकुर ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट ्रध्वज है जो कि जिसका देश मे सर्वोच्च स्थान है लेकिन इस यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रकार से तिरंगे को उल्टा पकड़ा गया तिरंगा उनके पांव को छूता नजारा आया तो यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है। ओपी ठाकुर ने कहा कि

भाजपा ने तिरंगे के नाम पर केवल और केवल नौटंकी की राजनीति की जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा व उनके प्रमुख संगठन आरएसएस द्वारा 52 वर्षों तक अपने कार्यालय में तिरंगे झंडे को नहीं फहराया गया लेकिन अब केवल और केवल देश की जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, तेल व सिलेंडर की बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए देशभक्ति का नाम लेकर मुद्दों को दबाया जा रहा है। ओपी ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जो आजादी की 75 वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा लगाने का जो फरमान जारी किया है उसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा का झंडे तो फ्री में लोगों को बांटते हैं लेकिन आज राष्ट्रध्वज को 25-25 में बेचा जा रहा है जो कि सही नही है । ओपी ठाकुर ने कहा कि  रेणुका भाजपा नेताओं द्वारा जो राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है उसके खिलाफ  उचित कारवाई की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस को राष्ट्रध्वज के सम्मान में सड़कों पर उतरकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ  उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।