इनोवेटिव योजनाएं तैयार कर जिला इनोवेटिव कमेटी को प्रेषित करें अधिकारी - उपायुक्त

इनोवेटिव योजनाएं तैयार कर जिला इनोवेटिव कमेटी को प्रेषित करें अधिकारी - उपायुक्त

नाहन 13 जुलाई - जिला सिरमौर के लिए सेवाओं में सुधार, स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए रचनात्मक एवं इनोवेटिव योजनाओं के लिए स्वर्ण जयंती जिला इनोवेशन फण्ड की स्थापना हुई है जिसके लिए जिला से तीन परियोजनाओं की प्रस्तावना प्रदेश सरकार को प्रेषित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
 उन्होंने बताया कि जिला से प्रेषित परियोजनाओं की प्रस्तावना का राज्य स्तर पर अवलोकन करने के बाद उन्हें स्वीकृत करने के उपरान्त बजट जारी किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वह इनोवेटिव योजनाओं को शीघ्र तैयार करें ताकि उन्हें राज्य स्तरीय इनोवेटिव कमेटी को प्रेषित किया जा सके।
 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार, जिला योजना अधिकारी संजय परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।