पीजी डिग्री पूरी करने के बाद डॉक्टर्स को 40,000 रुपये से बजाए सरक ार अब देगी 33,600 रुपये..... रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जताया रोष.....

पीजी डिग्री पूरी करने के बाद डॉक्टर्स को 40,000 रुपये से  बजाए सरक ार अब देगी 33,600 रुपये..... रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जताया रोष.....

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  05 अगस्त    - 2023
मेडिकल कॉलेज नाहन रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पीजी डिग्री पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 40000 रुपये से अधिक प्रोत्साहन के बजाय 33600 रुपये की अल्प राशि पर एमओ विशेषज्ञों की नियुक्ति के संबंध में हालिया अधिसूचना पर निराशा जाहिर की है।  रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. बाबु राम व महासचिव डा. सनी दुआ ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने से पहले हस्ताक्षरित बांड समझौते में उल्लेख किया गया था यह कार्रवाई उन डॉक्टरों के मनोबल पर सीधा हमला है जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान और उसके बाद भी अथक परिश्रम किया है।  यह अधिसूचना एनपी, वापस लेने के खिलाफ  प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टरों को दिए गए आश्वासन के भी विपरीत है। उन्होने क हा कि डॉक्टरों की वित्तीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले को तत्काल दखल दें। यह तय किया जाए कि  कम से कम पीजी नीति के तहत जो पारिश्रमिक देने का वादा किया गया था उसे बहाल किया जाए।