हिमाचल में मौसम लेगा करवट , कुल्लू में अंधड़ से सड़क पर गिरा पेड़ , दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 15 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 16 से 19 अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल के लिए मैदानी, निचले व मध्य ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। उधर, शनिवार को कुल्लू में अंधड़ चलने से काफी नुकसान हुआ है। मौहल कुल्लू में अंधड़ से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, ऊना में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शनिवार को राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा। वहीं, रोहतांग के साथ कुंजम दर्रा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई। जिससे ऊपरी इलाकों के तापमान में गिरावट आई है। हालांकि अटल टनल रोहतांग के साथ लाहौल के भीतर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से रही।