सरकार की गोपनीयता लीक हुई तो बख्शे नहीं जाएंगे सचिवालय कर्मी , सुक्खू की दो टूक

सरकार की गोपनीयता लीक हुई तो बख्शे नहीं जाएंगे सचिवालय कर्मी , सुक्खू की दो टूक

हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सुक्खू सरकार ने सचिवालय के अधिकारियों और कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखें। 
जब तक सरकार कोई निर्णय न लें तब तक किसी भी सूचना को  लीक न किया जाए। ऐसे मामलों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन बंद नहीं की जाएगी। 
इसमें और सुधार लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टूटीकंडी क्रॉसिंग स्थित पार्किंग में राज्य सरकार के कई अन्य कार्यालयों को भी शिफ्ट किया जाएगा।