एनडीएमए की टीम ने ली नुक्सान की रिपोर्ट, प्रभावितों से की बात.... नुक्सान का डाटा तुरंत अपलोड करें विभागीय अधिकारी: हेमराज बैरवा.....

एनडीएमए की टीम ने ली नुक्सान की रिपोर्ट, प्रभावितों से की बात.... नुक्सान का डाटा तुरंत अपलोड करें विभागीय अधिकारी: हेमराज बैरवा.....

अक्स न्यूज लाइन - हमीरपुर , 18  सितंबर  
 मानसून सीजन के दौरान हुए भारी नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए जिला हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह यहां हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और दोपहर बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। इस टीम में एनडीएमए के अधिकारी अमित टंडन और एसके जेना, यूएनडीपी के पीके दास और यूनीसेफ के महिंद्रा राजाराम शामिल हैं।
  हमीर भवन में उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एनडीएमए की टीम के समक्ष नुक्सान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।   उपायुक्त ने कहा कि एनडीएमए की टीम एक विस्तृत एवं समग्र रिपोर्ट तैयार करने जा रही है, जिसमें आपदा से हुए नुक्सान के आकलन के साथ-साथ मरम्मत एवं पुनर्निर्माण, राहत एवं पुनर्वास, भविष्य में आपदा से बचाव के संभावित उपायों एवं इनकी लागत और आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य सभी पहलुओं का समावेश किया जाएगा।
  बैठक के बाद एनडीएमए की टीम ने सुजानपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों से भी बातचीत की।
-0-