माजरा कांड: पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दो अन्य आरोपियों को दबोचा
नाहन, 19 मई: माजरा में दो समुदाय में उपजे विवाद के मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दो अन्य आरोपियों को बीती रात धर दबोचा है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस टीम दबोचे गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि जांच में कई खुलासे हो सकते है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात सोशल मीडिया में शिवलिंग के खिलाफ कुछ तत्वों ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद उपजे तनाव के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था लेकिन इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने पुलिस के वाहन पर पथराव किया था। बाद में माजरा पुलिस थाने के बाहर सेंकड़ों लोगों के जमा होने के बाद दो समुदाय के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया था। वीरवार को पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़कने के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गये आरोपियों में एक पंचायत उप प्रधान व एक पूर्व बीडीसी सदस्य शामिल बताये जा रहे है। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है। स्थिति काबू में है।