नाहन: ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी मौके पर मौत, पांवटा में एफआईआर दर्ज...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक के भूपपुर में एक ट्रक ने आगे चल रही मोटर साइकिल को पीछे से अचानक टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस ने संदीप धीमान पुत्र श्री श्याम लाल धीमान, निवासी गांव भूपपुर, डा0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने अपने बयान में बताया कि बीते दिन जब वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। इसी बीच एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार विवेक कुमार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में विवेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 106(1) BNS व 187 M.V. Act में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




