निर्वाचक सूचियों के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन हेतु दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए नियुक्त किए पुनरीक्षण प्राधिकारी

निर्वाचक सूचियों के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन हेतु दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए नियुक्त किए पुनरीक्षण प्राधिकारी

03 जून को होगा निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशनए 08 जुलाई या इससे पूर्व होगा अंतिम प्रकाशन

नाहन 31 मई . जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने निर्वाचक सूचियों के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन हेतु दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए जिला सिरमौर के समस्त विकासखंड अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है।
 

आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग शिमला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसरण में तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के अध्याय 3 के नियम 13 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 03 जून 2022 को किया जाएगा। इन मतदाता सूचियों से संबंधित कोई भी दावे या आक्षेप प्राप्त करने के लिए 04 जून से 13 जून की तिथि निर्धारित की गई है। संशोधन प्राधिकारी द्वारा दर्ज दावे और आपत्ति को दस दिन के भीतर तय किया जाएगा। संशोधन प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश के 07 दिन के भीतर अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर की जा सकती है।

अपील दायर होने के 07 दिनों के भीतर अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा और इसके पश्चातए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 जुलाई 2022 या इससे पूर्व किया जाएगा।