महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत औषधीय एवं फलदार पोधौं का रोपण किया

महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत औषधीय एवं फलदार पोधौं का रोपण किया


 नाहन, 6 जुलाई : कृषि विज्ञान केंद्र,धौलाकुआं में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत औषधीय एवं फलदार पोधौं का रोपण किया गया। जिसमें आँवला, बहेड़ा, अमरूद व जामुन के पौधे लगाए गए। केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष डा. पंकज मित्तल  ने बताया कि औषधीय पौधों के रोपण से कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करने वाले किसानों एवं अन्य व्यक्तियों को भी ऐसे कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहन मिले और वह भी इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इसी उद्देश्य के साथ आज के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया है। कृषि विज्ञान केंद्रए सिरमौर किसानों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि कृषि विश्वविद्यालय का यही प्रयास प्रत्येक कृषक में विकास की अवधारणा को और गतिशील बनाया जा सके। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीमति संगीता अत्री ,डा. सौरव शर्मा, डा. भीम पारीक,महिमा सिंह, रवीनु धीमान,  रमेश चंद, रामस्वरूप, धर्म सिंह, नरेश कुमार, किरण बाला उपस्थित रहे।