नाहन: वाहन खेत में गिरा,1 मौत 2 अन्य घायल..पंजाब से हरीपुरधार गए थे घुमने...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जनवरी :
: पंजाब के जिला मोहाली से हरीपुर धार घुमने गये तीन लोग उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनका वाहन बेक़ाबू होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मामले में जगपाल सिह पुत्र श्री संत राम निवासी गांव नड्डा डा0 नया गांव तह0 खरड़ जिला मोहाली पंजाब ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिपुरधार घूमने गए थे ।
एसपी ने बताया कि वापस आते समय उनकी गाड़ी न0 PB65K-0077 सड़क से नीचे खेत में गिर गई शिकायत के अनुसार यह हादसा गाड़ी चालक कृष्ण पुत्र श्री प्रेम चंद निवासी गांव मनी माजरा द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।
एसपी ने बताया कि इस हादसे में जगपाल पुत्र श्री राम सिह निवासी गांव बृगरा हकीमपुर, कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस थाना संगड़ाह में धारा 281,125A,106 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।





