मॉनसुन सीजन: सिरमौर में 30 करोड़ का नुकसान...... - 19 लोगों बने मौत शिकार ,30 पशुओं ने भी जान
नाहन, 22 अगस्त :जिला सिरमौर में मॉनसुन सीजन सीजन के दौरान अभी तक बरसात से भारी नुकसान रिर्पोट हुआ है। चालु बरसात में सभी विभागों लोक निर्माण, आईपीएच, बिजली व अन्य विभागों का कु ल 30 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। डीसी सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि चालु बरसात के दौरान जिले में 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिनमें 10 लोग बरसात में सड़क हादसों में मौत का शिकार बने है बरसात में 41 लोग घायल हुए है। डीसी ने बताया कि 3 लोग सांप काटने से व 3 लोग गिरने से दम तोड़ गए।