साढ़े पांच लाख केश के साथ एमवीआई और दलाल गिरफ्तार , गाड़ियों की पासिंग के नाम पर इकट्ठा करते थे पैसा

साढ़े पांच लाख केश के साथ एमवीआई और दलाल गिरफ्तार , गाड़ियों की पासिंग के नाम पर इकट्ठा करते थे पैसा

- सोलन 
हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग के एमवीआई को रिश्वत लेते दलाल सहित रंगेहाथ अरेस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ियों की पासिंग की एवज में रुपया इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया। इस कड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार 28 जून मंगलवार को दाड़लाघाट तहसील अर्की में गाड़ियों की पासिंग थी, गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता कर रहा था। इस दौरान राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा कर रहे। इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक रेडिंग पार्टी बनाकर होटल बाघल में रेड की। इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। इस

मामले में विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 साउथ रेंज शिमला विजिलेंस एसपी अंजुम आरा ने  बताया कि समीर दत्ता ,जोंकि शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है, उसकी काफी समय से गाड़ियों की पासिंग के एवज में पैसा इकट्ठा करने की शिकायत या रही थी। ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक संयुक्त टीम बनाकर बीती रात को अर्की में होटल बाघल में रेड की। इस दौरान इससे 5,68,500 रुपए बरामद किया गया। इसके साथ एक और व्यक्ति दिनेश दलाल शामिल था. जिन्हें गिरफ्तार किया गया और आज सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा।