पीएनबी के अंचल प्रबंधक ने किया आरसेटी का दौरा
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 01 मई :
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला अंचल के प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर का दौरा किया। इस अवसर पर शिमला अंचल के उप प्रबंधक राजेंद्र पॉल और बैंक के मंडल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख अरविंद सरोच भी उपस्थित रहे।
जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल, आरसेटी के निदेशक अजय कतना, पीएनबी और आरसेटी के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने मनोज कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा उन्हें आरसेटी की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।
अंचल प्रबंधक ने आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाओं का मार्गदर्शन भी किया तथा उद्यमिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।