मुख्यमंत्री को दिखाने के भीड़ जुटाने के लिए हुआ एचआरटीसी बसों का दुरूपयोग -सरकार के खिलाफ उच्च न्ययालय में एक जनहित याचिका डाली जाएगी

मुख्यमंत्री को दिखाने के भीड़ जुटाने के लिए हुआ एचआरटीसी बसों का दुरूपयोग  -सरकार के खिलाफ  उच्च न्ययालय में एक जनहित याचिका डाली जाएगी

नाहन, 26 अगस्त  : मुख्यमंत्री के दौरे के लिए भीड़ इकठ्ठी करने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल भीड़ एकत्रित करने के लिए किया जा रहा है। यह शर्मनाक है। अब स्थिति से निपटने के लिए सरकार के खिलाफ  उच्च न्यायालय में जनहित याचिका डाली जाएगी । 
 हिमाचल परिवाहन विभाग की बसों को  रुट से हटा कर इस तरह रैलियों के लिए इस्तेमाल करने से  जिला सिरमौर की जनता को परेशानी हुई। यह आरोप लगाते हुए सीपीआईएम पच्छाद के सचिव आशीष कुमार ने कहा कि खासकर ये परेशानी गरीब वर्ग को हुई है जिनका आने जाने का साधन ही मात्र परिवाहन विभाग की बसे है।

 सरकार ने उन रूटों से भी बसों को हटाया जंहा मात्र एक बस जाती है ए इस वजह से क्षेत्र के ख़ास कर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों  को परेशानी हुई है। आशीष कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किसरकारी बसों का उपयोग रैली धरनों के लिए करना शर्मनाक है जिस रुट पर एक बस चलती है उसको भी रैली में लगाया जा रहा है। आशीष कुमार ने कहा कि इस तरह से सरकारी तंत्र का उपयोग चुनावी रैलियों के लिए करना चिंता का विषय है। सरकार भले ही ये दुहाई दे कि ये पार्टी का कार्यक्रम नही बल्कि सरकारी कार्यक्रम था। एसीपीआईएम पच्छाद सरकार से ये सवाल पूछती है कि क्या सरकारी कार्यक्रम में पार्टी के झंडे लगाना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नही है।

आशीष कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता को सरकार के खिलाफ  उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका डाली जाएगी जिसमें माँग की जाएगी कि भविष्य में सरकारी तंत्र को दुरुपयोग न हो और खास कर प्रदेश की जनता को मिलने वाली सुविधाएं सुचारू रूप से मिलती रहे। आशीष कुमार ने कहा कि गरीब जनता की सुविधओं को रैली धरनों के आयोजनों में उपयोग कर उनको अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। आशीष कुमार ने कहा राजनीतिक पार्टियों के प्रचार का खर्च सरकारी खजाने से होने पर अधिकांश राजनीतिक दल  खामोश रहते ।

आशीष कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के बहाने पार्टियों के प्रचार तंत्र का साधन बना दिया है परिवाहन विभाग इस तरह घाटे में चल रहा परिवाहन विभाग कैसे उभर पायेगा। सीपीआईएम  ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का खर्च सम्बंधित पार्टी के खाते से भुगतान होना चाहिए