विद्युत उपमंडल सराहां में 10 जून को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधितको बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
नाहन 09 जून - विद्युत उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, जिसमें ग्राम टिककर, बारसडा, बटोल, सेर-भराल, कांगर-घाट, धरयार, बाग पशोग, पोघाट, पानवा कथाड आदि शामिल हैं, में 10 जून 2022 को 11 केवी सराहां टिककरी पंजेली फीडर की मरम्मत कार्य के चलते प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल सराहां के सहायक अभियन्ता ने दी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।
-०-