जमीनों का मालिकाना हक देने की माँग डीसी को ज्ञापन सौंपा शिलाई क्षेत्र के ग्रामीणों ने

जमीनों का मालिकाना हक देने की माँग  डीसी को ज्ञापन सौंपा शिलाई क्षेत्र के ग्रामीणों ने

नाहन,13 सितंबर : सिरमौर जिला वनाधिकार समिति ने वनाधिकार कानून 2006 के तहत लोगों को जमीन पर सदियों से रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की गुहार लगाई है। जिला मुख्यालय में अधिकार संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।

मीडिया को जानकारी देते हुए वन संरक्षण समिति सिरमौर के अध्यक्ष धनीराम व सचिव गुलाब सिंह ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन में 2006 के  एक्ट के तहत मालिकाना हक देने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि शिलाई क्षेत्र से करीब 13 दावे वन अधिकार कमेटी द्वारा जिला स्तर की कमेटी को स्वीकृति के लिए भेजे गए है जिन पर अभी तक फैसला नही लिया गया है।

उन्होंने कहा कि चंबा, किन्नौर और कांगड़ा की तर्ज पर 2006 के कानून के तहत सिरमौर में भी  मालिकाना हक देने की मांग की जा रही। समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि वन अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित होने चाहिए ताकि लोग अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो।