आम लोगों को मिला सरकार की योजनाओं का लाभ सिरमौर में पांचों सीटों पर बीजेपी को मिलेगी बढ़त : राकेश गर्ग
नाहन: सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आज आमजन को लाभ मिल रहा है इससे प्रभावित होकर आने वाले समय में एक बार फिर से भाजपा को बढ़ा जन समर्थन मिलने वाला है। मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई हिमकेयर योजना वरदान साबित हुई है और बड़ी संख्या में लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हुए है। गर्ग ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने एक और जहां उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किए वहीं जयराम सरकार ने बचे हुए लोगो को प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रहणी योजना शुरू कर लाखों मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए है।
जिला में पांचों सीटों पर भाजपा को मिलेगी बढ़त
राकेश गर्ग ने यह भी कहा कि सिरमौर जिला से इस बार भाजपा को बड समर्थन मिलने वाला है और सभी पांचों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की लंबी लिस्ट है और टिकट को लेकर कांग्रेसी आपस में उलझते नजर आ रहे है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कई धड़ो में फटी हुई है और यहां एक दर्जन से अधिक नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार सत्ता बदलने का रिवाज बदलने वाला है और एक बार फिर से मिशन रिपीट हिमाचल प्रदेश से भीतर होने वाला है।