नव उदारीकरण की नीतियां जनता पर थोपी जा रही है:शाद
*सीपीएम की जिला स्तरीय बैठक में बोले
नाहन,10 जून सीपीएम की जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कमेटी सचिव डॉक्टर ओंकार शाद ने कहा कि सरकार की नव उदारीकरण की नीतियां आज कॉरपोरेट व सांप्रदायिकता के गठजोड़ से जनता पर थोपी जा रही है जिसके कारण महंगाई बेरोजगारी भूखमरी कुपोषण ने हमारे देश मे सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। थोक महंगाई दर पिछले दस वर्षों में आज सबसे ज्यादा हैए बेरोजगारी मे हमारा हिमाचल प्रदेश चौथे नंबर पर है।
शाद ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मे डूब चुकी है भर्तियों के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले जा रहे है भर्तियां बार बार कैंसल की जा रही है। लोकसेवा आयोग व अधिनस्थ बोर्ड के माध्यम से भर्तियां न करके भाईभतीजवाद किया जा रहा है और आउटसोर्स भर्तियां करके नौजवानों का शोषण किया जा रहा है। बैठक मेें सचिवालय सदस्य डॉक्टर कुलदीप सिंह तंवर ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक मेंंं सरकार से मांग की गई की शिक्षा विभाग मे 6000 व पीडब्ल्यूडी विभाग में 5000 मल्टीटास्क भर्तियां अधिनस्थ चयन बोर्ड के माध्यम से की जाए ताकि इसमें पारदर्शिता रहे।
पार्टी जिला सिरमौर कमेटी के सचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिला सिरमौर मे स्वास्थ्य सेवाएं बीमार पड़ी हुई है तो जनता के स्वास्थ्य का क्या होगा। लो वोल्टेज बिजली की समस्या बन चुकी है । पंचायतों मे मनरेगा योजना के तहत कार्यों को लंबित किया जा रहा है मनरेगा में लोगों को काम नही मिल रहा है किसानों की खेती जंगली जानवरों के हवाले हो चुकी है । सरकारी विभागों मे सैंकडों पद खाली पड़े हैं कोई सुध लेने वाला नही है। योजना परियोजना सरकारी कार्यों आदि एक काम के बार बार उद्घाटन किए जा रहे हैं। सीपीआईएम जून माह में गांव गांव जाकर सरकार का जनविरोधी चेहरा जनता मे बेनकाब करेगी तथा विधानसभा चुनाव में जनता नुमाइंदों से ये सभी सवाल पूछेगी।
बैठक मे संतोष कपूर,रमेश वर्मा,रविंद्र चौहान,सतपाल मान,लाल सिंह, आशीष कुमार,बलदेव सिंह,अमिता,जगदीश,सीमा,अरुण, टेक चंद,बलदेव, राजेंद्र शर्मा,सद्दाम,राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।