मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन ने उतार लिए आठ छात्र
नाहन, 20 मई: आल इंडिया समाज सुधार समिति अध्यक्ष कबीरुद्दीन फ़ारान ने कें द्रीय रेल मंत्री को भेजी शिकायत में कहा कि मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला जि़ला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी दिनांक 18 मई 2022 को कर्मभूमी एक्सप्रेस से कटिहार से सहारनपुर के लिए आ रहे थे। इन छात्रों हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों द्वारा उतार लिया गया। आठ बच्चे अपने ग्रुप लीडर मुहम्मद शहज़ाद के साथ मदरसा क़ादरिया में शिक्षा लेने आ रहे थे। कबीरुद्दीन फ़ारान ने बताया के
इन दिनों उत्तर प्रदेश के जि़ला सहारनपुर और देवबन्द इसी तरह
देश के हर क्षेत्र के मदरसे में दाखिलों के लिए पूरे देश के बच्चा ें का रेल से आना जाना
होता है। शिकायत मिलती रहती है कि अदना शक पर चाइल्ड लाइन के अधिकारी और आरपीएफ , जीआरपीएफ व चाइल्ड लाइन के अधिकारी किसी भी स्टेशन पर उतार देते हैं। जबकी होना यह चाहिए कि ट्रेन से ही विद्यार्थिया ें के माता
पिता व प्रिंसिपल से जांच करनी चाहिए। कबीरुद्दीन फ़ारान कहा कि ट्रेन से उतार लेने के बाद में विद्यार्थियां े का टिकट बरबाद हा े जाता है। फिर से रिर्जवेशन का मसला खडा रहता है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि ऐसी सूरत में विद्यार्थियों का टिकट और रिर्जवेशन का प्रबन्ध उतारने वाली टीम को करना चाहिए। अदना शक पर ऐसी कारवाई नहीं होनी चाहिए। इन विद्यार्थियों को सहारनपुर तक
भेजने का इंतजाम किया जाए।