माजरा प्रकरण सुनियोजित षड्यंत्र: गर्ग हिंदू जागरण मंच ने दिखाए तीखे तेवर

माजरा प्रकरण सुनियोजित षड्यंत्र: गर्ग  हिंदू जागरण मंच ने दिखाए तीखे तेवर

नाहन, 20 मई:हिंदूजागरण मंच ने हाल ही में हुए माजरा प्रकरण को लेकर मांग करते हुए कहा कि ऐसे समाज के तत्वों को जो देश को तोडऩे क ी बात कर रहे है। देश विरोधी नारे लगाने वालों को सख्त  सज़ा मिलनी चाहिए। शुक्रवार को  हिंदू जागरण मंच के  राज्य कोषाध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने बुलाए पत्रकार सम्मेलन में ऐलान किया कि अगर कोई दबंगई करेगा और हिन्दू समाज को आंख दिखायेगा तो जवाब दिया जाएगा उसी भाषा में दिया जाएगा। उन्होने माजरा प्रकरण को कहा कि यह समझलें, यह एक सुनियोजित षड्यंत्र था। हिमाचल में एक प्रयोग था। अपना वर्चस्व स्थापित करने लिए। गर्ग ने कहा कि जो कहते है की बड़ा भाईचारा है उनसे पूछिए हाथों में तलवार लिए, देश विरोधी नारे लगाते हुए आप किस जंग में जा रहे थे। पुलिस पर पहले पथराव किया जाता है फि र सैंकड़ों की संख्या में थाने पर धावा बोला जाता है। इसकी प्रतिक्रिया में ही 
हिंदू समाज अपने पुलिस जवानों  की सुरक्षा हेतु वहां संगठित होकर पहुंचा था। उन्होने कहा कि थाने को जलाने की एक सुनियोजित साजिश रची गई थी। गर्ग ने कहा कि यह एक प्रयोग था एक समुदाय क ी तरफ से, लेकिन इन लोगों कल्पना नहीं थी हिंदू समाज इतनी तीव्रता से जवाब देगा और इनके प्लान असफल कर देगा। शिवकुमार ने कहा कि पुलिस को आने में देरी क्यूँ हुई इस बात की जाँच होनी चाहिए यह घटना अचानक से नही हुई सोच समझकर किया गया षडयंत्र है और इसकी तैयारी  पहले से ही करली गई थी। गर्ग ने कहा कि  यह जाँच का विषय है कि अवैध रूप से कितने लोग को संरक्षण दिया जा रहा है। आखिर कट्टरता का पाठ कौन पढा रहा है और कहाँ पढ़ाया जा रहा है । आरोपी फऱीज खान के पीछे कौन है किसका संरक्षण है   इसका खुलासा होना चाहिए।  बाहरी ताकते हिमाचल में आतंक फैलाने के लिए नेटवर्क तो नही चला रही है इसकी भी जाँच होनी चाहिए। राज्य के साथ लगते  प्रदेश में भी इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है इसका मतलब यह एक बड़ी साजि़श का यह हिस्सा है। इस मौके पर  मानव शर्मा प्रदेश सचिव, दीपक चौधरी नगर अध्यक्ष,
सुमित गुप्ता जिला सचिव अंकुर अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष,विपिन चौहान आदि उपस्थित रहे।