नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें: डीसी
-नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
नाहन,24 जून :नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग और दुष्प्रभाव के संबंध में एक विशेष अभियान तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीसी सिरमौर आर के गौतम बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीसी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि नशे
के दुष्प्रभावों स्वास्थ्य व जीवन पर विपरित असर पड़ता है। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वे नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का
सहयोग करें। नशे में लिप्त लोगों को नशे की लत छुड़वाने के लिए प्रेरित करें। इस सम्बंध में यदि जिला प्रशासन से किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो इसके लिए वह डीसी कार्यालय में सीधा संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर छात्रों, अध्यापकों व प्राध्यापकों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी अवगत करवाया। कोई भी व्यक्ति नशे तथा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संदर्भ में पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज करवा सकता है जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसी सूचना देने वाले व्यक्तिका नाम गोपनीय रखा जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को डीसी सिरमौर ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर एसपी ओमापति जम्वाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।