मां शूलिनी हिमाचल प्रदेश टेबलटेनिस रेकिंग चैम्पयिनशिप के लिए सिरमौर से पंजीकरण करा लें खिलाड़ी
नाहन,24 जून :मां शूलिनी हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस रेकिंग चैम्पयिनशिप 2022 दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में दिनांक 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित होगी। सोलन टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैम्पयिनशिप में अंडर 11, कैडेट अंडर13, सबजूनियर अंडर15, जूनियर अंडर 17, यूथ अंडर19 में लडके एवं लड़कियों केअतिरिक्त सिनियर पुरुष एवं महिला वर्ग एवं वेटरन 40, 50, 60 वर्ष की प्रतियोगिता भी होगी । इसके लिये 200 रूपये प्रति खिलाडी प्रति इंवेट फीस होगी।
यह जानकारी देते हुए श्रीमति कमलेश गुप्ता व श्रीमति शिवानी ने बताया कि जिला सिरमौर के इच्छुक खिलाडी दिनांक 30 जून तक अपने नाम सिरमौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकृत करवा दें एवं निर्धारित फीस भी जमा करवा दें। बिना फीस के नाम प्रतियोगिता में शामिल नहीं किये जायेगें। इसके उपरांत किसी प्रकार की एन्ट्री स्वीकार नहीं की जायेगी। अतिरिक्त बॉडिंग एवं लोजिंग की सुविधा 400 रूपये प्रति खिलाडी प्रति दिन पर उपलब्ध होगी। सुविधा हेतु अग्रिम सूचना अवश्य दें।