125 यूनिट मुफ्त बिजली से प्रदेश के 15 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ: गर्ग

125 यूनिट मुफ्त बिजली से प्रदेश के 15 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ: गर्ग

नाहन, 1 जुलाई (साथी): महिलाओं को सरकारी बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट देकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। भाजपा के सिरमौर जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि जयराम सरकार ने जो भी वायदा प्रदेश की जनता से किया है उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जयराम सरकार ने घोषणा की थी कि महिलाओं को बसों में किराए पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी और अब सरकार ने इसी धरातल पर लाकर पूरा भी किया है। सरकार ने अब न्यूनतम किराया 7 रूपए  से घटाकर 5 रूपए कर दिया है । गर्ग ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कदम प्रदेश की जय राम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं।

राकेश गर्ग ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने 125 यूनिट यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर जुलाई माह से कोई भी बिल उपभोक्ता को नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के बाद प्रदेश के करीब 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। गर्ग ने आरोप लगाया कि विकास मामलों में कांग्रेस पार्टी के नेता बेवजह बयानबाजी में लगे है।