पुलिस का बड़ी कारवाई,ठियोग से धरा नेपाली मूल का अफीम का तस्कर
अक़्स न्यूज लाइन, शिमला --11 जुलाई
शिमला जिले की ठियोग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठियोग से नेपाली मूल का अफीम बेचने के धंधे में लगा तस्कर दबोचा है। पुलिस के अनुसारआरोपी की पहचान रवि गिरी निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार आरोपी का शिमला में अपना कारोबार था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया नारकंडा में रहकर आरोपी तस्करी को अंजाम दे रहा था जोकि पुलिस के रडार पर था। एसपी ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपी के बैंक खातों से पिछले करीब दो सालों से 3.40 करोड़ का लेन-देन हुआ है। एसपी ने बताया कि आरोपी की अवैध संपति,बैंक खातें फ्रीज किए जाएगें।