हिमाचल में दलितों को मिलने वाले संवैधानिक अधिकार खत्म कर रही है भाजपा सरकार : सुभाषिनी अली
नाहन,20 जुलाई (साथी): अखिल भारतीय दलित शोषण मुक्ति मंच की राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड सुभाषिनी अली की अध्यक्षता में की गई। सुभाषिनी अली ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के तमाम राज्यों में दलितों पर हमले बलात्कार और हत्याऐं हो रही हैं। भाजपा की केन्द्र सरकार अंसैवेधानिक कार्य कर रही है। दलितों का जो संविधान अधिकार है उसे समाप्त करने पर तुली है। अली नेब कहा कि देश आपातकाल से बदतर हालत में हो गया है। देश की तमाम संसाधनों की नीलामी की जा रही है। इसमें दलितों के जो रोजगार के अवसर थे उसे समाप्ति की ओर ले जा रही हैं।
हिमाचल में बढ़ रहे दलित अत्याचारों पर भी बैठक हिमाचल प्रदेश के राज्य संयोजक जगत राम और सह संयोजक आशीष कुमार ने हिमाचल प्रदेश में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर और उनमें दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश के द्वारा किये गए हस्तेक्षप पर भी रिपोर्ट रखी। आशीष कुमार ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में चल रहे जनजातीय मुद्दे को राष्ट्रीय कमेटी के समक्ष गंभीरता से रखा जिसमें 16 राज्यों से आये सदस्यों ने और राष्ट्रीय कमेटी ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुआ कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश की इस लड़ाई को राष्ट्रीय कमेटी गंभीरता से अध्य्यन कर रही है और भविष्य में इस आंदोलन को एक राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।