अवैध पार्किंग: शहर की अंदरूनी सड़क ों पर बनी मुसीबत
नाहन,15 मई:अवैध पार्किंग के चलते शहर की गलियों व अंदरूनी सड़क ों से निकलना मुसीबत बन गया है। लोगों का आरोप है पुलिस की अनदेखी के चलते यह समस्या लगातार बढ़ रही है। शहर की विभिन्न गलियों से होने वाली पार्किंग आने जाने वाले लोगों के लिए यह का जंजाल बन चुकी है। लंबे अरसे से शहर में कुछ सड़के अवैध पार्किंग का अड्डा बनी है आलम है आधी सड़क पर अवैध पार्किंग हो रही है और आधी सड़क यातायात चलता है। एंबुलेंस के आने जाने में भी मुश्किल खड़ी हुई है। शहर के अंदरूनी हिस्सों में आपात स्थिति में रोगियों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस नही जा सक ती है। मिसाल के तौर पर रानीताल बाग सड़क पर यही आलम है। जिला पुलिस प्रमुख का साथ में सरकारी निवास होने के बावजूद भी यहां लोगअवैध पार्किंग करने में लगे हैं। आरोप है कि हिंदू आश्रम रोड पर भी यही स्थिति है। यहां सड़क दोनों हिस्सों पर तहबाजारियों ने कब्जा जमा रखा है। ऐसे में आपात स्थिति में यहां से एंबुलेंस अंदर ले जाना नामुमकिन है। लेकिन इस समस्या का जिला प्रशासन के पास नहीं है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन के आला अफ सरों के आने-जाने के समय समय पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं अफसरों के सड़क से निकलते ही पुलिस जवान भी अपने गंतव्य की ओर निकल पड़ते हैं। ऐसे में अवैध पार्किंग करने वाले वालों के हौसले बुलंद हुए हैं लोगों का कहना है कि है रानीताल बाग के नजदीक नजदीक हो रही अवैध पार्किंग को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ताकि यातायात सुचारू चल सके और आपात स्थिति में कम से कम एंबुलेंस एंबुलेंस या फायर टैंडर अंदरूनी हिस्सों में पहुंच सके। इस मामले में डीसी सिरमौर आरके गौतम ने कहा कि जहां भी अवैध रूप से पार्किंग हो रही है पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए । शहर के अंदरूनी हिस्सों जाने वाले रास्तों पर अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए।