तीन ऑडिटोरियम बनाने की प्रपोजल सरकार को : बिंदल

तीन ऑडिटोरियम बनाने की प्रपोजल सरकार को : बिंदल

नाहन,15 मई: शहर में खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा देने के लिए कबड्डी, जिमनास्टिकव कुश्ती खेलने के लिए तीन अलग-अलग ऑडिटोरियम बनेंगे जिसके लिए जल्दी ही स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के विधायक डा राजीव बिंदल ने शनिवार को बुलाए  पत्रकार सम्मेलन में कहा कि तीन बनने वाले प्रस्तावित ऑडिटोरियम के लिए सरकार को प्रपोजल भेजी जा रही है। बिंदल ने कहा कि  विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां मिली है। ऐतिहासिक उपलब्धियां एकमुश्त समय मिली है अगर पुर्व सरकारों के समय में यह सब 20 साल पहले होता तो शायद हम विकास के लिए नए आयामों के लिए सोचते। बिंदल ने इस मौके पर अपने सियासी विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सत्ता रह कर कु छ विकास कार्य किए होते आज ऐसे लोगों क ो डर नही लगता। बिंदल ने कहा कि आलम यह है कि अभी तो लोगों के लिए आधारभूत ढांचा  जुटाना पड़ रहा है। बिंदल ने कहा कि स्कूलों में बेहतर सुविधाएं छात्रों को मिले स्टाफ  को सही तरीके से पढ़ाने पढ़ाने का इसके लिए बहेतर अवसर स्कूलों मिले इसके लिए में नय भवन व  अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। नई इमारतों का निर्माण हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के कई स्कूलों में कमरे भी अभी बनाए गए हैं विधानसभा क्षेत्र ऐसा इकलौता यह तो है जिसने जिसके स्कूलों में 95 प्रतिशत शिक्षक उपलब्ध है। बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने का काम लगातार जारी है 297 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुमंजिला भवन भवन का काम सितंबर माह तक पूरा होने की उम्मीद है। राजीव बिन्दल ने विधान सभा क्षेत्र के  अधीन स्कूलों के लिए स्वीकृत बजट की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार महिनों में विधानसभा कि 18 शिक्षण संस्थानों में 22 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। यह करोड़ों राशि नए भवन बनाने,खेल के मैदान आदि के  लिए खर्च होगी। इसके अतिरिक्त 1,08 करोड़ मुरम्मत पर खर्च होगें। छात्रों की सुविधा के लिए कई स्कुलों को अपग्रेड किया जा चुका है।