एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ग्रामीणों के सच्चे हमदर्द साबित हुए....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जुलाई :
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने पूर्व में दिये अपने फैसले में सभी कानूनी व की पहलुओं बार तो बारीकी से गौर किया ही है। लेकिन अपनी रिपोर्ट में सड़क बन्द होने के बाद लोगों की पेश आई मुश्किलों व मानवीय संवेदनाओं को छुआ है। इसी लिए एसडीएम आपदा के दौरान उनके हीरो बने,हमदर्द भी साबित हुए।
ईश्वर चंद शर्मा,राजीव वर्मा, राम कुमार, दीप चंद शर्मा ने बताया कि एसडीएम नाहन राजीव संख्यान उच्च न्यायालय के सामने ग्रामीणों की और अपना पक्ष रखने में कामयाब हुए है।
बनकला-रखनी सड़क मार्ग अब हाई कोर्ट के आदेशों पर खोला जा चुका है। क्षेत्र के 4-5 गांवों की लाइफ लाइन माने जाने वाले इस लिंक रोड़ के शुक्रवार शाम खुल जाने से यहां जश्न सा माहौल है।
जब से सड़क को लेकर यह विवाद उपजा था तब से एसडीएम संख्यान ने लोगों की सुनवाई करने गांव वालों का पक्ष सुनने के लिए कई दौरे किए,पूर्व में दिये कि फैसले में आम आदमी की परेशानियों को समझा और मानवीय संवेदना को तवज्जो दी। एसडीएम सच्चे मायनों में ग्रामीणों के हमदर्द साबित हुए।
उन्होंने ने हाई कोर्ट रखे गए पक्ष को लेकर भी एसडीएम का आभार जताया है औऱ कहा कि सड़क खुलने से जन जीवन भी सामान्य हुआ है।
सैकड़ों ग्रामीणों की मुश्किलों का हल खोजने वाले एसडीएम संख्यान प्रेरणा का श्रोत्र बने है। उन अफ़सरो को भी सीख लेनी चाहिए जो मानवीय संवेदनाओं और मूल्यों को दरकिनार करके हमेशा ही सिस्टम में फंसे रहते है और जनता परेशानियों से बाहर नहीं आती जब तक अदालतें आदेश नही देती।