अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स में शानदार प्रदर्शन

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स में  शानदार प्रदर्शन

नाहन,9 अगस्त : अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्रों ने जे.ई.ई. मेन्स प्रतियोगी परीक्षा के द्वितीय चरण में हुए परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ सफलता प्राप्त की।  विद्यालय के सात छात्रों ने जे ई ई एडवांस की परीक्षा के लिए 
क्वालीफ़ ाइ किया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संस्कार शर्मा 99.46 ने परसेंटाइल, विवेक राणा व अर्णव शर्मा ने क्रमश: 94.18 व 93.78 परसेंटाइल के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। निकुंज लोहिया पारस शर्मा, सानिया अली व निश्चय राज ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ये सभी विद्यार्थी जे ई ई एडवांस परीक्षा के पात्र भी हो गए है। विद्यालय के विवेक राणा अर्णव शर्मा व निकुंज लोहिया ने एचपीसीइटी परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि स्कूल में छात्रों को विशिष्ट बैच के अन्तगर्त प्रतियोगी परीक्षाओ कि पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयारी करवाई जाती है।  जिससे छात्र अपने जीवन के निश्चित लक्ष्य की और सफलता से अग्रसित हो सके। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी  सचिन जैन ने छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों व छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन को दिया और छात्रों के सफल भविष्य के लिए शुभकामनये दी।