पुलिस ने पूर्व डीटीओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया -पौने दो करोड़ रुपए की रकम अपने परिजनों के खातों कराए थे जमा
नाहन,26 जुलाई : पुलिस ने जिलामुख्यालय में तैनात रहे पूर्व कोषाधिकारी के खिलाफ पौने दो करोड़ रुपए क ी धोखाधडी क ा मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 से दिसंबर 2018 तक जिला कोषागार कार्यालय में तैनात डीटीओ द्वारा अवैध तरीके से अपने परिजनों के खाते में पेंशन पेमेंट आर्डर पीपीओ का फंड ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने डीटीओ के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए जिले कि एसपी ओमापजि जम्वाल ने बताया कि वर्ष 2012 से 18 के बीच नाहन ट्रेजरी में तैनात डीटीओ के खिलाफ 1.69 क रोड़ रुपए को अवैध तरीके से अपने परिजनों और उसके द्वारा जमा करवाए गए। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। इस मामले में विभागीय जांच भी अमल में लाएगी विभागीय जांच के बाद पुलिस ने डीटीओ के खिलाफ सीपीसी की धारा 409 और आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।